Brand Logo
Sign in
Ad
PostLo EveryDay Rewards!Get ₹10 today!
×
Search any post

Avbp karygirtao ne kiya virodh prdarshan

0
0
0
Share
Report
https://www.postlo.com/p/yfrCfelcH4/india-mp-bhopal-t-avbp-karygirtao-ne-kiya-virodh-prdarshan
Please Sign-in first for reporting post.
Description

प्रेस विज्ञप्ति 


अभाविप ने पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध मामले में किया देशव्यापी प्रदर्शन।


ममता बनर्जी सरकार महिलाओं की सुरक्षा में विफल, त्यागपत्र दें: शालिनी वर्मा



भोपाल।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने पश्चिम बंगाल स्थित आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ यौन दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में शनिवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर इस मामले में न्याय की मॉंग की। पश्चिम बंगाल में घटित जघन्यतम श्रेणी के इस अपराध ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोपाल महानगर द्वारा रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया साथ ही आज देशभर में हुए प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए तथा विद्यार्थी समुदाय ने महिला डॉक्टर के साथ क्रूरतम अपराध पर अपना रोष प्रकट किया, साथ ही मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ तथा साक्ष्य मिटाने के प्रयासों को रोकने में ममता बनर्जी सरकार की विफलता की कड़ी निन्दा की ।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री कु शालिनी वर्मा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज में हुई घटना अत्यंत ह्रदय विदारक है। कार्यक्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित हों, इसलिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं और आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने में प्रदेश सरकार विफल है।ममता बनर्जी सरकार महिलाओं की सुरक्षा में पूरी तरह विफल‌ हो गई है, ममता बनर्जी चूंकि सरकार चलाने में विफल हैं, इसलिए उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए।

 पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था बदतर हो चुकी है। ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की स्थिति बांग्लादेश जैसी बना देना चाहती हैं। पश्चिम बंगाल में मेडिकल कॉलेज से जिस प्रकार साक्ष्य मिटाने के प्रयास हुए, वह सरकार की कानून व्यवस्था के प्रति उदासीनता को दिखाती है। सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि महिलाओं के लिए कार्यक्षेत्र सुरक्षित हों।

 

भोपाल महानगर मंत्री शिवम् जाट ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार महिलाओं के साथ घटनाओं का बढ़ते जाना निंदनीय है। विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करती है एवं ममता सरकार से इस्तीफा देने की मांग करती है। ममता सरकार कहीं ना कहीं दोषियों को बचाने का कार्य कर रही है और दोषियों को सजा देने में असफल है। इसी के विरोध में आज विद्यार्थी परिषद भोपाल के कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा पर प्रदर्शन किया।


प्रांत छात्रा प्रमुख ने कहा कि कोलकाता में बहन के साथ इस प्रकार का कृत्य शर्मसार कर देने वाला है एक तरफ हम बात करते हैं बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ वहीं दूसरी ओर ऐसे दरिंदों से बेटियाँ सुरक्षित नहीं है विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि ममता सरकार इस्तीफा दें । जहां वह महिला सुरक्षा की बात करती है वही वह दूसरी ओर ढोंग कर रही है । ममता सरकार जब तक रहेगी वहां की बेटियां सुरक्षित नहीं है । ममता सरकार इस्तीफा दे एवं बहन की आरोपियों को फांसी दी जाए।

City:Bhopal
Posted By:St News Bhopal
Last Published Date:August 17, 2024
Video Views: 472
Post status: Active
Related Searches:

Suggested Posts