उमंग सिंघार ने 24 घंटे में बच्चों से किया वादा निभाया !!!उमंग सिंघार ने स्कूल के छात्रों से खेल सामग्री और कक्षाओं में पंखे का वादा किया था, वो आज 24 घंटे के भीतर पूरा भी कर दिया।
स्कूल को पंखे,छात्रों को खेलने के लिए क्रिकेट की सामग्री,बेट-बॉल,फुटबॉल,बैडमिंटन सामग्री,शटल, वॉलीबॉल और बालिकाओं को कूदने के लिए रस्सी का तोहफा दिया।
मैं ईश्वर से इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और उनकी मुस्कुराहटों की वजह बनने के लिए ईश्वर को धन्यवाद देता हूं।
साथ में यह भी कहूंगा कि अगर सरकार CMMadhyaPradesh इसे अपनी जिम्मेदारी समझकर गांव में पढ़ने वाले गरीब प्रतिभाशाली बच्चों को मूलभूत सुविधाएं भी दिला दे, तो प्रदेश की तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे।
अब से उमंग सिंघार हर स्कूल का औचक निरीक्षण करेंगे और जिम्मेदारों को उनके कर्तव्य याद दिलाएंगे!
जब सरकार लापरवाह है, तो आखिर किसी को तो पहल करना ही होगी