सोयाबीन एमएसपी 6000 करने की मांग, भोपाल में किसानों ने ट्रैक्टर लेकर भरी हुंकार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने दी चुनौती
पूरे राज्य में आज कांग्रेस पार्टी ने किसानों के साथ मिलकर किसान न्याय यात्रा व विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया। इसी कड़ी में इस यात्रा की भोपाल में जिम्मेदारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष को चुरहट से विधायक अजय सिंह राहुल को दी गई है। भोपाल के ग्रामीण अंचल ग्राम रातीबड़ से विशाल ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व अजय सिंह राहुल ने किया और मोहन सरकार को चुनौती भी दी।
रातीबड़ से शुरू हुई विशाल ट्रैक्टर रैली
भोपाल में किसान न्याय यात्रा रैली की शुरुआत और रातीबड़ से की गई लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें कलेक्ट्रेट पहुंचने से पहले ही सूरज नगर चौराहे पर रोक लिया गया। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए 6 लेयर की बैरिकेडिंग की थी। हालांकि विशाल ट्रैक्टर रैली में भोपाल और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर सम्मिलित हुए।
किसानों के लिए जो करना पड़ेगा करेंगे - राहुल
इस ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व कर रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोयाबीन की एसपी 6000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग पूरे प्रदेश में किसान कर रहे हैं लेकिन मोहन सरकार उनकी मांग को नजर अंदाज कर रही है...किसानों के लिए हमें जो करना पड़ेगा हम करेंगे और प्रशासन चाहे हमें जितना रोकना चाहे लेकिन हम रुकेंगे नहीं।
बाइट अजय सिंह कांग्रेस विधायक