एमपीपीएससी में दसवीं रैंक हासिल की ज्योति राजोरे ने
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने घर पहुंच कर दी शुभकामनाएं और बधाई
नरेला विधानसभा के ग्रीन पार्क कॉलोनी में निवासरत है ज्योति राजोरे
एंकर
एमपीपीएससी 2021 का रिजल्ट घोषित भोपाल में एमपीपीएससी टॉपर ज्योति राजौरे से मिलने पहुंचे मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मिठाई खिलाकर टॉपर ज्योति को दी शुभकामनाएं नरेला विधानसभा के वर्धमान ग्रीन पार्क में निवासरत है ज्योति राजौरे
वियो
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया की नरेला परिवार के लिये गर्व का क्षण, बहन ज्योति की सफलता सभी के लिये प्रेरणा टॉपर ज्योति राजौरे 2017 से कर रही थीं तैयारी ज्योति राजौरे ने एमपीपीएससी में 10वीं रैंक की है हासिल, मंत्री सारंग ने बताया कि ज्योति खुद एक होम्योपैथिक की डॉक्टर है उन्होंने अपने परिवार का ख्याल रखते हुए अपने सास ससुर और अपने पति और बेटे की परवरिश करते यह मुकाम हासिल किया मैं पुनः उनको खूब बधाई शुभकामना देता हूं
वाइट विश्वाश कैलाश सारंग
वही ज्योति राजोरे ने बताया कि मैं अपना पूरी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देता हूं जिन्होंने मुझको इतना प्रोत्साहित किया और आज मैं इतनी सफल हुई, बच्चों के जन्म के बाद मैंने अपनी तैयारी शुरू की जब मेरा बेटा 3 साल का था और आज मेरा बेटा 7 साल का हो गया है और मैंने एमपीसी में दसवीं रैंक हासिल की, और उन्होंने महिलाओं को संदेश दिया की बड़ चढ़कर अपने आप को आगे बढ़ाए और अपना और प्रदेश और देश का नाम रोशन करें,ईएमटी न्यूज के लिए धर्मेद्र साहू की रिपोर्ट
वाइट ज्योति राजोरे