मायरे के गीत के पहले कुछ गीत गाए है | जब मायरे की रस्म को निभाया जाता है उसके पहले बत्तीसी झेलाई जाती है बत्तीसी क्या होती है, उसके गीत क्या है, उसकी पूरी विधि को विस्तार पूर्वक पड़िए |
बत्तीसी भेजना :- जब लड़के और लड़की का विवाह कार्यक्रम निश्चित हो जाता है, तब माता अपने पीयर मे बत्तीसी, जिसमे गुड़ की खोड़ी, थोड़े से चाँवल लेकर सर्वप्रथम पिताजी के यहाँ बत्तीसी - शगुन देकर विवाह मे आने का निमंत्रण देती है, तब उस समय गीत गाया जाता है |