Brand Logo
Sign in
Search any post

Dr Mohan Yadav ne ladli bahanon ki 16 be kist ki jari

1
0
0
Report
https://www.postlo.com/p/qZVwjvqwOk/india-mp-bhopal-t-dr-mohan-yadav-ne-ladli-bahanon-ki-16-be
Please Sign-in first for reporting post.

Dr Mohan Yadav ne ladli bahanon ki 16 be kist ki jari

Description

मुख्यमंत्री जी के बीना के कार्यक्रम के हाई लाइट्स



• मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अनेक कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन  किया


• बीना में लाड़ली बहनों के खातों में हुआ 1574 करोड़ रुपए राशि का अंतरण


• विकास का कारवां अब बुंदेलखण्ड और मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा: मुख्यमंत्री डा. यादव


• बीना अंचल में विकास की अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं


  

• बुंदेलखण्ड में आईटी पार्क बनाया जाएगा। विकास का कारवां अब बुंदेलखण्ड और मध्यप्रदेश की धरती से होकर गुजरेगा। 


• मध्यप्रदेश में नए जिलों और संभागों के गठन के लिए परिसीमन आयोग सुझाव प्राप्त कर प्रतिवेदन देगा। प्रदेश में 22 हजार से अधिक थानों की सीमा बदलने का कार्य किया गया। आमजन की सुविधा के लिए बीना सहित अन्य नए जिले और संभाग बनाने की दिशा में कार्यवाही की जाएगी।  


• सागर में इसी माह रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश भर के उद्योगपति आएंगे। 


• बीना में आमजनता की सुविधा के लिए एडीएम और एडीशनल कलेक्टर अपने कार्यालयों में रहेंगे। 


• बीना के निकट स्थित प्राचीन नगर एरण में संस्कृति विभाग की ओर से उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 


• लघु एवं वृहद उद्योगों के माध्यम से इस अंचल के युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। 

• बीना में नया आईटीआई प्रारंभ करने सहित अनेक नए कार्यों के लिए घोषणा की। 


• केन-बेतवा परियोजना के साथ ही बीना परियोजना इस क्षेत्र का नक्शा बदल देगी। समृद्धि का लाभ नागरिकों को मिलेगा। बीना सिंचाई परियोजना से 262 ग्राम जुड़ेंगे। क्षेत्र में अनेक नई सड़कें भी बनाई जाएंगी। 


• मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में गंभीर रोगियों को विमान से बड़े नगरों में उपचार के लिए भेजने की व्यवस्था की गई है। 


• मध्यप्रदेश सरकार एयर कार्गो लाने जैसे बड़े कदम उठा रही है। इससे दुनिया भर में व्यापार व्यवसाय किया जा सकेगा। 


• गौवंश की सुरक्षा और सम्मान के लिए गौ शालाएं बनाने और दस गाय से अधिक रखने पर एवं दुग्ध उत्पादन पर बोनस राशि देने का संकल्प है। 


• लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी। सरकार का यह प्रयास है कि आने वाले समय में बहनें प्रतिमाह दो हजार रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक की आय अर्जित करें। बहनों को स्वरोजगार और लघु व्यवसाय के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।

City:Bhopal
Last Published Date:September 9, 2024
Video Views: 474
Post status: Active
Related Searches:

Suggested Posts