बुच के विरुद्ध कार्रवाई की मांग: सेबी की अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़े, वाटर कैनन से गिरे
सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। उन्होंने ईडी दफ्तर के घेराव का ऐलान किया था। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर और वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को रोका। कई नेता कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़ने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर उन्हें रोका ।
कई कार्यकर्ता बैरिकेड से नीचे भी गिर गए। इससे पहले धरने में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि सेबी की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच द्वारा सेबी में हुई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। अडानी को फायदा पहुंचाने करोड़ों रुपयों का घोटाला किया गया है। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पिछले 10 साल से केंद्र में और 20 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन ईडी को एक भी भाजपा नेता नहीं मिला, जिस पर कार्रवाई की जा सके।