*भारत बनेगा वैश्विक पर्यटन का केंद्र- केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री शेखावत*
*मध्यप्रदेश पर्यटन को विश्व पटल पर ले जाने में निभाएगा अहम भूमिका - राज्यमंत्री श्री लोधी*
*आईएटीओ के तीन दिवसीय 39वें अधिवेशन का हुआ शुभारंभ*
*आईएटीओ के मैनुअल का विमोचन*
*इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री पुनीत छटवाल और राजदान होलीडेज के स्वर्गीय. श्री एम एल राजदान को हॉल ऑफ फेम*
*मनमोहक मध्यप्रदेश : भारत की हृदय भूमि को दर्शाती सांस्कृतिक प्रस्तुति*
केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विश्व में भारत के इतिहास, संस्कृति, खानपान, ज्ञान की विविधता को जानने का आकर्षण बढ़ा है। पर्यटन के लिए यह नए अवसरों के द्वार खोलता है। हम सभी को मिलकर एक साथ इस अवसर का लाभ उठाते हुए भारत को वैश्विक पर्यटन का केंद्र बनाने में योगदान देना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में वैश्विक मांग के अनुरूप नए पर्यटन स्थल विकसित किए जा रहे है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि देश के पर्यटन स्थलों की विशेषताओं और आकर्षण को विश्व के हर कोने में पहुचाये और जीडीपी में पर्यटन क्षेत्र के आर्थिक योगदान को बढ़ाएं। 2047 में भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में पर्यटन क्षेत्र अग्रणी भूमिका निभाएगा।
पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि हेरिटेज ,कल्चरल , स्पिरिचुअल, रेस्पोंसिबल और सेफ टूरिज्म में मध्यप्रदेश की अपनी एक अलग पहचान बनी है। IATO का हिंदुस्तान के दिल में आयोजित यह सम्मेलन निश्चित ही मध्यपप्रदेश पर्यटन को विश्व पटल पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा ।
अधिवेशन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान आईएटीओ मैनुअल का विमोचन किया गया। आईएटीओ पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। आईएटीओ द्वारा राजदान होलीडेज के स्वर्गीय. श्री एम एल राजदान को हॉल ऑफ फेम सम्मान दिया गया जिसे उनकी बहू श्रीमती अनीता राजदान ने ग्रहण किया। साथ ही इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री पुनीत छटवाल को हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया।
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि आईएटीओ का मध्यप्रदेश कन्वेंशन आने वाले कन्वेंशन के लिए एक बेंचमार्क सेट करेगा। उन्होंने सभी आईएटीओ डेलीगेट्स को मध्यप्रदेश भ्रमण के दौरान प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत, समृद्ध संस्कृति और नैसर्गिक सौंदर्य को करीब से जानने के लिए शुभकामनाएं दी। और साथ ही देश और विदेश के पर्यटकों को मध्यप्रदेश लाने के लिए प्रयास करने का आग्रह भी किया।
अध्यक्ष आइएटीओ श्री राजीव मेहरा ने आइएटीओ का पर्यटन क्षेत्र में महत्व और भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उपाध्यक्ष आइएटीओ श्री रवि गोंसाई ने आइएटीओ अधिवेशन के उद्देश्य और कार्यों पर प्रकाश डाला।
*मनमोहक मध्यप्रदेश : भारत की हृदय भूमि को दर्शाती सांस्कृतिक प्रस्तुति*
मध्यप्रदेश राज्य के ऐतिहासिक वैभव एवं नैसर्गिक सौंदर्य को दर्शाने के लिए "मनमोहक मध्यप्रदेश : भारत की हृदय भूमि नामक समवेत सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।। प्रस्तुति का संयोजन मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा किया गया, जिसे सुश्री मैत्रेई पहाड़ी द्वारा निर्देशित किया गया। इस भव्य प्रस्तुति में 53 कलाकारों ने 40 मिनट में विरासत, आध्यात्मिकता और ऐतिहासिक महत्व से समृद्ध मध्यप्रदेश की खूबसूरत तस्वीर नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की। साथ ही कैलाश सिसोदिया एवं साथी, धार ने भील जनजाति का पारंपरिक भगोरिया नृत्य प्रस्तुत कर देश भर से आए टूर ऑपरेटर्स का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर प्रबंध संचालक राज्य पर्यटन विकास निगम श्री इलैयाराजा टी, अपर प्रबंध संचालक पर्यटन बोर्ड श्री बिदिशा मुखर्जी, आईएटीओ के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष श्री महेंद्र प्रताप सिंह,सहित देश भर से आए आईएटीओ के सदस्य और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।