Brand Logo
Sign in
Search any post
Bhopal, Madhya Pradesh
Find Near Me
Mega Discounts
City Posts
Food
Beauty Salon/ Spa
Retail
Health & Fitness
Others

mamta benerjee ke istife par kya bole kamalnath

1
0
0
Report
https://www.postlo.com/p/lya_-II-ck/india-mp-bhopal-t-mamta-benerjee-ke-istife-par-kya-bole
Please Sign-in first for reporting post.

mamta benerjee ke istife par kya bole kamalnath

Description

ट्रेनी डाक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले के बाद जारी आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग एक राजनीतिक बात है. उन्होंने आगे कहा, बात स्पष्ट है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

Kolkata Trainee Doctors Rape-Murder: ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर ये क्या बोल गए पूर्व MP CM कमलनाथ?

Kolkata Trainee Doctors Rape-Murder: ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर ये क्या बोल गए पूर्व MP CM कमलनाथ?Mamta Banerjee Resignation: ट्रेनी डाक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले के बाद जारी आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग एक राजनीतिक बात है. उन्होंने आगे कहा, बात स्पष्ट है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Kolkata Trainee Doctors Rape-Murder: ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर ये क्या बोल गए पूर्व MP CM कमलनाथ?फाइल फोटो

Kolkata Trainee Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डाक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले से पूरा देश सदमे में है. घटना के एक हफ्ते बाद मामले में कार्रवाई को लेकर पूरे देश में डाक्टर्स धरना दे रहे हैं. मामले पर आंदोलकर्मी पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इस पर पूर्व मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ का बयान सामने आया है.

ट्रेनी डाक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले के बाद जारी आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग एक राजनीतिक बात है. उन्होंने आगे कहा, बात स्पष्ट है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में मिली थी मृतका की डेड बॉडी

गौरतलब है पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में गत 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हैवानियत को पार करते हुए आरोपियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई थी. पीड़िता की डेड बॉडी मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में मिली थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतका के साथ रेप की पुष्टि हुई थी.

रेप पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स पर गहरे घाव की पुष्टि हुई. उसके बाद उसका गला घोंटा गया

हैवानियत की हद पार करते हुए आरोपियों ने पीड़िता के साथ पहले बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स पर गहरा घाव की पुष्टि की गई. उसका गला घोंटा गया, जिससे उसका थायराइड कार्टिलेज टूट गया. उसके पेट, होंठ, उंगलियों और बाएं पैर पर चोट के निशान मिले थे.

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, कोलकाता में ट्रेनी महिला डाक्टर के साथ हुई हैवानियत को बीजेपी जिस तरह से उठा रही है, वह गलत है. मामले पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग राजनीति से प्रेरित है. 

मामले में कोलकाता पुलिस में सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृत ट्रेनी डाक्टर के चेहरे पर इतनी ताकत से मारा गया कि उसके चश्मे का कांच टूटकर उसकी आंखों में घुस गया था. मामले में संजय रॉय नामक एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है, जो कोलकाता पुलिस में सिविक वॉलंटियर था. फिलहाल, मामले की जांच सीबाआई कर रही है.

City:Bhopal
Last Published Date:August 21, 2024
Video Views: 819
Post status: Active
Related Searches:

Suggested Posts