*आदिवासी समाज एवं स्थानीय निवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा. डॉ. मोहन यादव*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस परियोजना से आदिवासी समाज एवं स्थानीय निवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। माइनिंग से लेकर मोटा अनाज उत्पादक यह पूरा बेल्ट है। मालवा से निकलने वाला आलू और नासिक से आने वाला प्याज यहां बड़े पैमाने पर फूड इंडस्ट्री के लिए, परस्पर आवागमन के लिए उपयोगी रहेगा। यहां बडे पैमाने पर लॉजिस्टिक हब की भी बहुत बड़ी संभावना है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि यह रेल परियोजना 4 साल में डेवलप होगी तब तक राज्य सरकार भी विकास का रोडमैप बनाकर समान रूप से पूरे क्षेत्र में विकास के लिए संकल्पित है। हमारा इंदौर के आसपास के इलाकों में इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने का जो प्लान है, उसमे भी हमें काफी मदद मिलेगी।