*सक्षम की प्रणव प्रकोष्ठ की जनपद गाजियाबाद में मीटिंग*
*सम्पन है*
*आज दिनांक 16-04-23 दिन रविवार राजेंद्र नगर -गाजियाबाद सक्षम मेरठ प्रांत कि प्रणव प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व प्रथम संगठन सूत्र से बैठक का शुभारंभ किया गया बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व प्रणव प्रकोष्ठ के प्रमुख श्री चंद्र भूषण पाठक जी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया आज की बैठक चार नवीन पार्क राजेंद्र नगर में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए श्री चंद्र भूषण पाठक राष्ट्रीय सह सेवा प्रमुख प्रणव प्रकोष्ठ ने अपने उद्बोधन भाषण में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की और बताया कि सक्षम संगठन का किस तरह से 20 जून 2008 को स्थापना की और विषय इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवक संघ की क्या भूमिका है और क्या-क्या कार्य सक्षम कर रहा है इस पर बल दिया कि प्रणव प्रकोष्ठ को राष्ट्रीय स्तर पर किस प्रकार से मजबूत किया जाए इस विषय में चर्चा की गई कि अभी दिव्यांग सेवा केंद्रों के द्वारा दिव्यांगों को किस प्रकार से हम मदद कर सके और संगठन के रूप एवं विस्तार को बता सके कि सक्षम का क्या कार्य है और क्या हमारी रूपरेखा है *आज की बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर वकील प्रसाद साह प्रांत उपाध्यक्ष, डॉक्टर मुरली सिंह प्रांत सचिव, श्री विनय कुमार जयंत प्रान्त प्रणव प्रकोष्ठ प्रमुख, श्री जयराम प्रजापति जिला अध्यक्ष जनपद गाजियाबाद, श्री संजय कुमार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व जिला सचिव गौतम बुध नगर* मुख्य रूप से मौजूद थे सभी ने प्रकोष्ठ को मजबूत बनाने के लिए एक विस्तार पूर्वक वार्ता की और भविष्य में प्रत्येक गांव में किस प्रकार से हम दिव्यांगों के साथ कार्य करें इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई
भवदीय
*डॉ.मुरली सिंह*
*प्रान्त सचिव*
*सक्षम मेरठ*