भोपाल
सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बड़ा बयान...
क्रीमी लेयर रिजर्वेशन और भारत बंद पर बोले कुलस्ते...
पार्लियामेंट सर्वोच्च है..ये पंजाब का मामला है, जजों का ओपिनियन है...
जजों का ओपिनियन हो सकता है...
राय के विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता...
लेकिन सरकार का जो सवाल है वह सबके सामने है...
पीएम मोदी ने साफ कहा क्रिमिलेयर लागू नहीं होगा...
यह कोर्ट का कोई निर्णय नहीं है...
मैं 60 से 70 मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट के साथ प्रधानमंत्री से मिला था...
प्रधानमंत्री ने कहा था एससी एसटी पर लागू नहीं होगा...
शाम के कैबिनेट में भी फैसला हुआ...
इससे बड़ा कोई निर्णय नहीं हो सकता...
प्रधानमंत्री की इच्छा शक्ति देखनी चाहिए...
भारत बंद पर बोले सांसद कुलस्ते...
जिन्होंने भारत बंद का आवाहन किया है, वो राजनीति करते हैं...
विपक्ष मामले पर राजनीति कर रहा है...
आरक्षण के नाम पर कांग्रेस, सपा, बसपा ने राजनीति की है...