मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला ने इंदौर दौरे पर गए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भुट्टा खिलाया था। बताया जा रहा है कि सीएम ने काफिला रूकवाकर भुट्टा खाया था। इसी दौरान महिला से समस्या पूछी तो उन्होंने पानी-बिजली की समस्या बता दी। जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को तुरंत महिला की समस्या दूर करने के निर्देश दिए।
बुजुर्ग महिला सुमन पाटीदार अपनी शिकायत लेकर मंगवार को कलेक्टर आशीष सिंह के पास जनसुनवाई में पहुंची। महिला ने कहा कि सीएम साहब आए थे, उन्होंने मेरे यहां भुट्टा खाया। मैं बहुत खुश थी। उन्होंने पूछा कि बुआ जी क्या समस्या है। मैंने कहा कि बस पानी-बिजली मिल जाए। इसके बाद नगर निगम के अधिकारी आए और बोले सरकारी जमीन है पानी नहीं मिलेगा। बिजली को लेकर कहा गया कि कब्जे की जगह है। शिकायत के बाद मीटर और कनेक्शन काट दिए गए।
इस पूरे मामले पर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मकान से जुड़ा आपसी विवाद है। कानूनी प्रक्रिया के तहत होगा।