Fatehpur Train Accident: देश में ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण रेल हादसा हुआ है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। दरअसल, यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस भीषण टक्कर में 1 मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरकर झाड़ियों में जा गिरा और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हें लोगों की मदद से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत कार्य जारी है।
इस हादसे की वजह से एक लाइन बाधित हुई है। हालांकि, बताया जाता है कि इस ट्रैक पर सिर्फ मालगाड़ियां ही चलती हैं, इसलिए यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन रेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं कि आखिरी गलती किसकी थी?