आरंभ सिविल सर्विसेस एकेडमी, मध्य भारत का एक उभरता हुआ संस्थान है। यह संस्थान प्रदेश के कई विभागों के IAS/IPS अधिकारियों एवं मध्यप्रदेश शासन में कार्यरत प्रशासकों/अधिकारियों के सहयोग एवं समन्वय से बनाये गये एक मार्गदर्शक समूह द्वारा संचालित हो रहा है। यह संस्थान तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों एवं वर्तमान प्रशासकों के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा है एवं न्यूनतम शुल्क (केवल लागत शुल्क) में परीक्षा की संपूर्ण तैयारी के लिए प्रतिबद्ध है।
ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारण से कभी.भी किसी कोचिंग/शैक्षणिक संस्थान को ज्वाइन नहीं कर सकेए वे कभी.भी मार्गदर्शन अथवा करियर काउन्सलिंग के लिए अप्वाइन्टमेन्ट लेकर संस्थान में मिलने आ सकते है।
टीम आरंभ तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनायें देती है।