मुंबई के कलाकार प्रस्तुत करेंगे नाटक लव बग
छतरपुर। किशोर सागर तालाब स्थित ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय छतरपुर थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस बार का यह आयोजन हंसी ठहाकों से सराबोर होगा जिसमें मुंबई, चंडीगढ़ और छतरपुर की टीमों के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जिला पर्यटन, पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद छतरपुर के तत्वाधान में शंखनाद नाट्य मंच द्वारा इस तीन दिवसीय रंगमंच महोत्सव का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। आज शाम 7 बजे नाट्य महोत्सव का पहला नाटक खेला जाएगा जो कि मुंबई के कलाकार प्रस्तुत करेंगे। नाटक का शीर्षक है लव बग। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर संदीप जीआर, डीआईजी ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी करेंगे। क्या है नाटक लव बग
आयोजन समिति की ओर से बताया गया है कि 13 जनवरी से शुरू होने वाला यह रंगमंच महोत्सव 15 जनवरी तक चलेगा जिसमें रोजाना शाम 6:30 से नाटकों की प्रस्तुतियां होंगी। मुंबई के कलाकारों द्वारा पहले दिन गीत संगीत से भरपूर नाटक लव बग का मंचन किया जाएगा। इस नाटक में यह संदेश हास्य व्यंग्य के माध्यम से दिया जा रहा है कि किस तरीके से सामाजिक व्यवस्थाएं बदहाल रूप लेती हैं और फिर उसके बाद धीरे-धीरे उनमें परिवर्तन आता है। इस नाट्य प्रस्तुति में मुंबई के कई फिल्म और वेब सीरीज के कलाकार भी शामिल हैं। नाटक के डायरेक्टर जॉली एलएलबी और अन्य फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुके हैं।