भ
ोपाल
पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी ने... पुलिस कंट्रोल रूम में एक प्रेसवार्ता तक कर बताया कि...चोरी नकबजनी पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकड हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमति प्रियंका शुक्ला द्वारा चार अलग टीम गठित की जिनमें टीम गठित की गई... भोपाल एवं आसपास के जिलों के निगरानी बदमाशों से पूछताछ एवं भोपाल और आसपास के जिलों के प्रमुख मार्गों पर लगे करीबन 250 कैमरों का सूक्ष्मावलोकन करने एवं तकनीकी संसाधनों उपयोग एवं मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर दो आरोपियान को
चिन्हित कर गिरफ्तार किया.... जिनसे घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि...पाँच दोस्तों ने मिलकर शहर में अलग थाना क्षेत्रों में करीब एक दर्जन चोरी नकबजनी की घटना को अंजाम देना बताया... घटना में प्रयुक्त बाहन सहित औजार एवं चोरी नकबजनी गयी संपत्ती बरामद कर आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है..
पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी ने बताया कि सोने चाँदी के आभूषण, कार, स्कूटी, मोटरसायकिल, एल.ई.डी. टी. व्ही. सहित अन्य संपत्ती तथा घटना में प्रयुक्त बाहन एवं औजार किये जप्त कुल संपत्ती कीमती करीबन 45 लाख रुपये..कीमत बताई जा रही है... पांच आरोपी पुलिस की हिरासत में है
जिनसे पूछताछ की जा रही है दो आरोपियों के पूर्व में भी पुलिस रिकॉर्ड है...
बाइट पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी